Mp Board Class 10th Blueprint 2023 Pdf | एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं ब्लूप्रिंट 2023

Mp Board exam Class 10th Blueprint and reduced syllabus 2023 : माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए बहुत ही कम समय में बोर्ड परीक्षा 2022–23 के लिए ब्लू प्रिंट का स्वरूप जारी कर दिया है, बोर्ड परीक्षा 2023 के ब्लूप्रिंट में कुछ बदलाव किए गए हैं.साथ ही पाठ्यक्रम में भी कटौती की गई है चलिए तो 10वीं के सभी विषयों के नवीन ब्लूप्रिंट एवं कटौती किए गए सिलेबस के बारे में जानकारी देते हैं।

Contents show

MP Board Class 10th Blueprint 2023 Overview

Title MP Board Class 10th Blueprint 2023
OrganizationMPBSE
Academic year2022-23
Class 10th
BoardMp Board
official website mpbse.nic.in

MP Board Class 10th Blueprint 2023 pdf (कक्षा 10वीं का ब्लू प्रिंट 2023 Mp)

एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 का कक्षा 10वीं का ब्लूप्रिंट (MP Board Class 10th Blueprint 2023) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं तथा जिन छात्रों के पूरक विषय आए हैं .उनकी पूरक परीक्षा भी चल रही है इसी बीच शैक्षणिक सत्र भी जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

इस बार होने वाली कक्षा दसवीं की परीक्षा में परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है जिसके अनुसार कक्षा दसवीं की सैद्धांतिक अंकों की परीक्षा 75 अंक की होगी तथा प्रायोगिक या प्रोजेक्ट वर्क 25 अंक का होगा । इस सत्र में विद्यार्थियों के सिलेबस में भी कटौती की गई है जिसकी PDF अब हम आपको नीचे उपलब्ध करवाएंगे ।

Bluprint of class 10th mp Board hindi medium

प्रति वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होने के बाद जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाता था परंतु इस बार 10वीं 12वीं का रिजल्ट भी काफी समय बाद घोषित हुआ तथा हर बार की तरह इस बार नवीन शैक्षणिक सत्र काफी समय के बाद चालू हो रहा है पिछले कई वर्षों में नया सत्र जुलाई से पहले ही शुरू हो जाता था तथा जुलाई में स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया चालू हो जाती थी ।

लेकिन इस बार प्रवेश प्रक्रिया भी लेट शुरू हुई है कक्षा दसवीं का ब्लूप्रिंट जानना आप सबके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी कार्य के लिए उस कार्य का खा खाका यानी की ब्लूप्रिंट के माध्यम से उस कार्य को बेहतर तरीके से करने में सहायता मिलती है ठीक उसी तरह से अगर आप ब्लूप्रिंट के हिसाब से अपनी कक्षा दसवीं की परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको अच्छी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने से कोई नहीं रोक सकता है।

तो चलिए आप बात करते हैं कक्षा दसवीं का ब्लूप्रिंट किस विषय का किस तरीके से है और किस विषय में छोटे और बड़े कितने अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं ब्लूप्रिंट 2023 डाउनलोड कैसे करें (download mp board 10th blueprint 2023 pdf english medium )

पढ़ाई करने का सबसे बेहतर तरीका होता है किताबों के माध्यम से पढ़ना या फिर प्रिंट सामग्री के उपयोग से पढ़ाई करना क्योंकि वह आपके सामने होता है तथा आप एकाग्रता से पढ़ पाते हैं ।

अगर आप एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं का नया ब्लूप्रिंट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताएंगे । आप ब्लूप्रिंट का पीडीएफ डाउनलोड करके उसको प्रिंट करवा लीजिए तथा उसके हिसाब से अपनी परीक्षा की तैयारी में लग जाइए।

Mp Board 10th Blueprint 2023 (एमपी बोर्ड 10वीं ब्लूप्रिंट 2023)

Mp Board class 10th reduced syllabus 2023 hindi (कक्षा 10वीं हिंदी में हटाया गया पाठ्यक्रम)

सत्र 2022-23

कक्षा 10वीं विषय हिन्दी

कम किया गया पाठ्यक्रम

पुस्तक का नामपाठ का नाम
क्षितिज भाग-2 (काव्य खंड)पाठ-3 पॉयनि नुपूर डार द्रुम पलना फटिक सिलानि
क्षितिज भाग-2 (काव्य खंड)पाठ-8 कन्यादान
क्षितिज भाग-2 (काव्य खंड)पाठ- 13 मानवीय करूणा की दिव्य चमक
क्षितिज भाग-2 (गद्य खंड)पाठ – 15 स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतकों का खंडन
क्षितिज भाग-2 (गद्य खंड)पाठ-2 जॉर्ज पंचम की नाक
कृतिका भाग-2पाठ-4 ऐही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा

Mp Board class 10th reduced syllabus 2023 english (कक्षा 10वीं अंग्रेजी में हटाया गया पाठ्यक्रम)

1. Book-First FlightProse section

the Hundred Dresses -I

The Hundred DRESSES-II

Poetry section

Animals

2.Book-Footprints without Feet

The Hack Driver

Mp Board class 10th reduced syllabus 2023 Sanskrit (कक्षा 10वीं संस्कृत में हटाया गया पाठ्यक्रम)

सत्र 2022-23कक्षा 10वीं विषय संस्कृतपाठ्य पुस्तक शेमुषी द्वितीय भाग से हटाए गए पाठ

  • तृतीयः पाठः — व्यायामः सर्वदा पथ्यः
  • दशमः पाठः — भूकम्प विभीषिका
  • एकादशः पाठः— प्राणेभ्योऽपि प्रियः सुहृद्

Mp Board class 10th reduced syllabus 2023 mathematics (कक्षा 10वीं गणित
में हटाया गया पाठ्यक्रम)

इकाई कम किये गये अध्याय / विषय वस्तु का नाम
अध्याय 1 वास्तविक संख्याएँ1.2 यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका
1.5- परिमेय संख्याओं और उनके दशमलव प्रसारों का पुनभ्रमण
अध्याय 2 बहुपद2.4 बहुपदों के लिये विभाजन ऐल्गोरिथ्म
अध्याय 3 दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म3.4.3 एक रैखिक समीकरण युग्म को हल करने की वज-गुणन विधि
अध्याय 7 निर्देशांक ज्यामिति7.4 त्रिभुज का क्षेत्रफल
अध्याय 11 रचनाएँसंपूर्ण अध्याय
अध्याय 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन13.4 एक ठोस का एक आकार से दूसरे आकार में रूपांतरण | 13.5 शंकु का छिन्नक
अध्याय 14 सांख्यिकी14.5 संचयी बारम्बारता बंटन का आलेखीय निरूपण

Mp Board class 10th reduced syllabus 2023 science (कक्षा 10वीं विज्ञान में हटाया गया पाठ्यक्रम)

पाठ का नामकम किया गया पाठ्यक्रम
5 तत्वों का आवर्ति वर्गीकरणसम्पूर्ण अध्याय
9 अनुवांशिकता एवं जैव विकास[9.3 विकास 9.3.1 एक दृष्टांत, 9.3.2 1 उपार्जित | एवं आनुवंशिक लक्षण, 9.4 जाति उद्भव, 9.5 – विकास एवं वर्गीकरण, 9.6 विकास को प्रगति के – | समान नही मानना चाहिए]
11 मानव संसार नेत्र का रंग बिरंगा11.6.3 सूर्योदय से सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग
14 ऊर्जा के स्त्रोतसम्पूर्ण अध्याय
16 प्राकृतिक संसाधनों का संपोषित प्रबंधनसम्पूर्ण अध्याय

Mp Board class 10th reduced syllabus 2023 social science (कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान में हटाया गया पाठ्यक्रम)

समकालीन भारत -2

भूगोल

अध्याय संसाधन और विकास पेज नम्बर 12

भारत के पर्यावरण की दशा अध्याय 2 वन एवं वन्य जीव संसाधान भारत में वनस्पतिजात और प्राणिजात, पौधों एवं प्राणियों की जातियां, एशियाई चीता, हिमालयन यव संकट में, बाघ परियोजना (पेज नं0-16,17,18,19.21)अध्याय – 4कृषिपेज नम्बर 47 वैश्वीकरण का कृषि पर प्रभावअध्याय – 6 विनिर्माण उद्योगपेज नम्बर 68 उद्योग बाजार संबंध, पेज नम्बर 69 से 75 तक सूती वस्त्र उद्योग, पटसन उद्योग, चीनी – उद्योग, लोहा इस्पात उद्योग, पेज नम्बर 77 सीमेन्ट उद्योग – -लोकतात्रिक राजनीति राजनीति विज्ञान – 2अध्याय 3 लोकतंत्र और विविधता (संपूर्ण)(अध्याय – 4 जाति, धर्म और लैंगिक मसलेपेज नम्बर – -46,48,49 में केवल चित्र हटाये गये है।अध्याय अध्याय – 5 जनसंघर्ष और आंदोलन (संपूर्ण) 8 लोकतंत्र की चुनौतियां (संपूर्ण)आर्थिक विकास की समझअर्थशास्त्रअध्याय 5 उपभोक्ता अधिकारइस अध्याय से केवल प्रोजेक्ट कार्य दिया जायेगा प्रश्न पत्र में इस अध्याय से कोई प्रश्न नहीं दिया जायेगा।

Mp board class 10th Blueprint and reduced syllabus 2023 important link

MP BOARD 10TH BLUEPRINT 2023PDF DOWNLOAD
MP BOARD 10TH REDUSED SYLLABUS 2023 PDF DOWNLOAD
Official website Mpbse.Nic.in
Join WhatsApp group CLICK HERE
join telegram group CLICK HERE

दोस्तों उम्मीद है की एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का नवीन ब्लूप्रिंट की पीडीएफ डाउनलोड करने में कोई दिक्कत नही हुई होगी ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े और पाएं एमपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 की सभी न्यूज, पेपर,नोट्स,सबसे पहले ☞ यहां क्लिक करें

Mp Board Blueprint 2023 #FAQ

कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 कब होगी ?

एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा फरवरी 2023 से मार्च 2023 तक हो सकती हैं।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का ब्लूप्रिंट 2023 कैसे डाउनलोड करें?

कक्षा 10वीं का 2023 का ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए हमसे यहां लिंक दियाब है आप डाउनलोड कर लें।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 2023 का सिलेबस क्या है ?

एमपी बोर्ड 10वीं के कई विषयों का सिलेबस कम किया गया है ।

एमपी बोर्ड में अच्छे नंबर कैसे लाएं ?

एमपी बोर्ड में अच्छे नंबर लाने के लिए ब्लूप्रिंट एवं न्यू पैटर्न के अनुसार पढ़ें ।

Read More:—