Mp Board half yearly paper 2023 class 9th 10th 11th 12th hindi english science maths biology chemistry physics geography economics आदि सभी विषयों के लिए विभाग के द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा की डेट और सिलेबस पहले जारी किया जा चुका है
इसी बीच mp board Ardhvarshik Pariksha 2023 के संबंध में बड़ी खबर आ रही है जिसका सीधा असर आपके रिजल्ट पर पड़ने वाला है, एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 से संबंधित ये खबर जरूर पढ़ें तथा उसके अनुसार अपने पेपर की तैयारी करें ।
Overview – mp board half yearly paper 2023
Board | Madhyapradesh Board of Secondary Education (MPBSE) |
Exam | Mp Board half yearly Exam 2023 |
Class | 9th-12th |
Exam Date | Announced |
Time Table | Released |
Official Website | mpbse.nic.in |
आप सभी को यह पता ही होगा की लोक शिक्षण संचालनालय के इतिहास में पहली बार अब नए साल में नवमीं से बारहवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी। छमाही परीक्षा के करीब ढाई महीने बाद दसवीं- बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू जाएगी।
इसके बीच में प्री बोर्ड परीक्षा भी आयोजित करना है। नए साल में नवमीं से बारहवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा लेने के संबंध में निर्देश आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बुधवार को जारी कर दिए है।
यह भी पढ़ें —
- Mp Board Class 10th Syllabus 2023
- mp board class 10th Exam pattern 2023
- mp board class 10th Blueprint 2023 in hindi
जानकारी के मुताबिक लोक शिक्षण संचालनालय ने नवमीं से बारहवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथि 1 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच घोषित की थी। इस संबंध में स्कूल स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई थी। अचानक इस तिथि को लोक शिक्षण ने स्थगित कर दिया। इसके बाद तिथि परीक्षा की तिथि 12 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच तय की गई। अब एक बार बुधवार को फिर से नवमीं से बारहवीं तक की संशोधित समय सारणी जारी कर दी गई संशोधित समय सारिणी के अनुसार अब अर्द्धवार्षिक परीक्षा नए साल में आयोजित की जाएगी। नवमीं दसवीं की परीक्षा 2 जनवरी से 9 जनवरी के बीच संपन्न होगी।
Mp Board half yearly paper 2023 class 9th
कक्षा 9वीं से 12वीं के पेपर के संबंध में विभागीय सूत्रों का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग के बीच सत्र में शिक्षकों के ट्रांसफर होने व सीएम राइज स्कूलों में समय पर नियुक्ति नहीं होने से विद्यार्थियों का कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। इसी के चलते बार-बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि बढ़ाई जा रही है।
शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा का जारी किया समय
दूसरा कारण स्कूल शिक्षा विभाग का सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज व बालरंग भी है। अनुगूंज कार्यक्रम 4-5 दिसंबर को एक्सीलेंस स्कूल भोपाल में आयोजित होगा। वहीं, बालरंग कार्यक्रम दिसंबर में आयोजित होगा. इन सभी अव्यवस्थाओं के चलते इस बार विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
half yearly paper 2023 class 10th Mp Board news
परीक्षा समय विद्यार्थियों पर पड़ेगा भारी लोक शिक्षण संचालनालय ने ग्यारहवीं-बारहवाँ की परीक्षा का समय सुबह साढ़े 7 से 10.30 बजे तक रखा है। जबकि ठंड के चलते प्रदेश के लगभग सभी जिला कलेक्टरों ने स्कूलों का समय सुबह साढ़े 8 बजे के बाद से कर दिया है। जनवरी मैं परीक्षा का सुबह साढ़े 7 बजे का समय विद्यार्थियों पर भारी पड़ सकता है।
Class 11th half yearly paper 2023 mp Board
2 साल के कोरोना काल के बाद शुरू हुए स्कूलों में इस साल शिक्षा का स्तर पर कमजोर है। हाल ही में सामने आए त्रिमासिक परीक्षा के परिणाम ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। करीब 100 स्कूलों में से 48 स्कूल ऐसे सामने आए। जिनका 40 प्रतिशत बच्चे भी पास नहीं हो सके। इन स्कूलों का रिजल्ट सुधारना अब बड़ी चुनौती रहेगा।
mp board class 12th half yearly paper 2023
भले ही अर्धवार्षिक परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जनवरी में कराए जाने का निर्णय लिया हो किंतु बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहतर आ सके इसके लिए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की रेमेडियल कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिसमें कमजोर विद्यार्थियों को विशेष कक्षाएं आयोजित कर उन्हें बेहतर बनाया जाएगा. बता दें कि अंग्रेजी एवं गणित के लिए रेमेडियल कक्षाओं का संचालन कराया जा रहा है। यही नहीं जिला शिक्षा अधिकारी भी नियमित तौर पर चलने वाली कक्षाओं का निरीक्षण किया जाता है।
यह भी पढ़ें —
- Mp Board Class 10th Syllabus 2023
- mp board class 10th Exam pattern 2023
- mp board class 10th Blueprint 2023 in hindi
mp Board half yearly syllabus 2022-23 in hindi
10वीं-12वीं की अर्धवार्षिक में 90% सिलेबस से पूछे जाएंगे प्रश्न
स्कूलों में त्रिमासिक परीक्षाएं समय पर नहीं होने से दसवी बारहवीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। नवंबर में होने वाली परीक्षाएं इस बार दो महीने पिछड़ चुकी है। अब जनवरी पहले सप्ताह से पेपर रखे जाएंगे। परीक्षाओं का शेड्यूल बिगडने से शिक्षा विभाग ने पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं करवाने का फैसला लिया है। मगर बोर्ड परीक्षा में बैठने वालों की तैयारियों का स्तर अर्धवार्षिक परीक्षा के माध्यम से पता लगाएंगे, क्योंकि इन परीक्षाओं में 90 फीसद सिलेबस पूछा जाएगा।
mp board half yearly syllabus 2023 class 10th
उसके आधार पर परीक्षा मैं प्रश्न आएंगे। दरअसल स्कूलों की मान्यता और विवाद निपटाने में विभाग का समय लगा। यहां तक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया भी देरी से हुई इसके कारण 2022-23 सत्र की त्रिमासिक परीक्षाएं अक्टूबर में संपन्न हुई है।
mp board half yearly syllabus 2023 class 12th
नियमानुसार तीन महीने के भीतर अर्धवार्षिक परीक्षा करवाना होती है। परीक्षा शेड्यूल प्रभावित होने से विभाग को प्री-बोर्ड करवाने को लेकर दिकतें खड़ी हुई। अधिकारियों ने मंथन करने के बाद फैसला लिया कि प्री- बोर्ड के लिए समय नहीं बचा है। इसके चलते अर्धवार्षिक परीक्षा को थोड़ा लेट करवाकर अधिकांश सिलेबस पूछने पर जोर दिया। सहमति बनने के बाद जनवरी में अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल निकाला है।
Pre board exam 2023 date mp Board
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं ) की सत्र 2022-23 के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की छमाही परीक्षा शुरू नहीं हो सकी है। यह एक महीने बाद 2 जनवरी से शुरू की जाएगी। बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इस बीच प्री-बोर्ड एग्जाम को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। वजह यह है कि इसे लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। शिक्षकों का कहना है कि इस बार टाइम मैनेजमेंट बिगड़ गया है।
Mp board half yearly paper 2023 pdf Download
यदि अर्द्धवार्षिक परीक्षा आगे नहीं बढ़ाई जाती तो प्री-बोर्ड परीक्षा भी समय पर होती और विद्यार्थियों को परीक्षा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता। अब प्री-बोर्ड भी नहीं होगी तो उससे भी विद्यार्थियों पर असर पड़ सकता है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 11 जनवरी तक चलेगी। एक महीने बाद प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगी। मामले में डीईओ भोपाल नितिन सक्सेना ने कहा कि 31 अक्टूबर तक तिमाही परीक्षा ली गई है। छमाही परीक्षा के मद्देनजर विद्यार्थियों को समय भी चाहिए। कोर्स पूरा किया जा रहा है। व्यवस्था सुचारू है।
यह भी पढ़ें —
- MP Board Half yearly Time table 2022-23 [Class 9th-12th]
- Class 12th Half Yearly Syllabus 2022-23 MP Board Pdf Download
- Class 10th Half Yearly Syllabus 2022-23 MP Board Pdf Download
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी हमारी वेबसाइट के माध्यम से अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस देख सकते हैं । mp Board half yearly syllabus 2022 23 से संबंधित कोई समस्या तो सुझाव होने पर कमेंट के माध्यम से हमें अवश्य परिचित कराएं ।
#Faqs Related to mp Board half yearly Exam Syllabus 2023
mp Board half yearly paper 2023 कब से होंगे ?
एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 जनवरी में प्रारंभ होगी ।
एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर 2023 कैसे डाउनलोड करें ?
एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 के लिए पुराने पेपर mpbse.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।