Mp Board Exam Pattern 2023 : आपको बता दें की एमपी बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं (Class 10th 12th) की 2023 की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) के लिए नए पैटर्न (Exam Pattern) का ब्लूप्रिंट (Blueprint) जारी किया है।
एमपी बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश) की बोर्ड परीक्षा 2022 – 23 का नया पैटर्न क्या है तथा इससे छात्रों को क्या लाभ मिलेगा इसी के बारे में इस पोस्ट में चर्चा करेंगे।
MP Board Exam 2022-23 New Pattern (एमपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 नया पैटर्न )
दोस्त माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (mp Board) ने बोर्ड परीक्षा 2022- 23 के लिए कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है ।
मध्य प्रदेश बोर्ड की कार्यपालिका समिति की बैठक दिनांक 22.04.2022 एवं पाठ्यचर्या समिति की बैठक दिनांक 12.04.2022 में लिये गये निर्णय अनुसार सत्र 2022-23 से ब्लूप्रिन्ट (अंकयोजना) में सैद्धांतिक तथा प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक विभाजन में बदलाव किया है। कक्षा दसवीं की बात करें तो प्रायोगिक अर्थात प्रैक्टिकल का सब्जेक्ट यानी कि विषय विज्ञान में सैद्धांतिक अंक तथा अन्य विषयों में प्रोजेक्ट के अंक विभाजन में बदलाव किया गया है जबकि कक्षा बारहवीं के बारे में भी सूचना जारी की गई है। अब आपको दक्ष 10वीं और 12वीं दोनों के पेटर्न चेंज के बारे में विस्तार से बताते हैं ।
MP Board Exam 2022-23 Class 10th New Pattern (एमपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 कक्षा 10वीं नया पैटर्न)
माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न- पत्र सीबीएसई द्वारा तय पाठ्यक्रम से तैयार होंगे।
एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2022 23 के स्वाध्याय विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है रेगुलर यानी कि स्वाध्याय विद्यार्थियों को बिना प्रायोगिक विषयों अर्थात विज्ञान विषय को छोड़कर सभी विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक प्रदान की जाएंगे जिनमें से 15 अंक प्रोजेक्ट के तथा 5- 5 अंक तिमाही और अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की सत्र 2022-23 की हाईस्कूल (10th) की सैद्धांतिक 80 के बजाए 75 और प्रायोगिक – आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा 20 के स्थान पर 25 अंक की होगी।
स्वाध्यायी छात्रों के लिए विज्ञान विषय में 75 अंक सैद्धांतिक परीक्षा व 25 अंक प्रायोगिक परीक्षा के लिए तय किए गए हैं। विज्ञान विषय को छोड़कर अन्य विषयों में पेपर 75 अंकों का होगा मगर मूल्यांकन 100 अंक के आधार पर होगा ।
MP Board Exam 2022-23 Class 12th New Pattern (एमपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 कक्षा 12वीं नया पैटर्न)
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं अर्थात हायरसेकंडरी की परीक्षा सत्र 21-22 के अनुसार होगी जिस तरह से पिछले वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षाएं हुई हैं यानि नियमित छात्रों के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर सभी विषयों के पेपर 80 अंक के होंगे व आंतरिक मूल्यांकन के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।
स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर सभी विषयों के पेपर 80 नंबर के होंगे, जबकि मूल्यांकन (आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है) 100 अंक के आधार पर होगा।
छात्र-छात्राओं को सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा में अलग-अलग उत्तीर्ण होना होगा। दोनों परीक्षाओं में 40 फीसदी सरल, 45 फीसदी सामान्य व 15 फीसदी कठिन प्रश्न पछे जाएंगे।
Mp Board Exam New Pattern 2022-23 Overview
Exam Name | Mp Board Exam 2022-23 |
Board Name | Madhya Pradesh Board of secondary Education |
academic session | 2022-23 |
Question Paper Marks | 100 Marks (Theory Marks + Internal Assessments) |
Exam Duration | 3 hours |
Official website | mpbse.nic.in |
विद्यालय स्तर पर होगा आंतरिक मूल्यांकन (Internal assessment will be done at the school level)
त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 25 अंक का आंतरिक मूल्यांकन (प्रायोगिक प्रोजेक्ट) विद्यालय स्तर पर होगा।
छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के लिए 5- 5 अंक त्रैमासिक अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अर्जित अंकों के समान अधिभार के आधार पर दिए जाएंगे।
यह विद्यालय के शिक्षकों पर और विद्यार्थी के तिमाही और अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम पर निर्भर करेगा। की उसका रिजल्ट कैसे तैयार होगा।
Mp Board Exam 2022-23 Question Pattern (एमपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 प्रश्न पैटर्न )
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 40 फीसदी वस्तुनिष्ठप्रश्न, 40 फीसदी विषयात्मक प्रश्न व 20 फीसदी विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे।
बिरहा प्रायोगिक विषयों में पेपर 100 नंबर का आएगा जिसमें से उपरोक्त अनुसार अंक विभाजन प्रश्नों के हिसाब से होगा। उसके बाद त्रिमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा के 5 – 5% अंकों को जोड़ा जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अगले सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए ब्लूप्रिंट (अंकयोजना) जारी कर दी गई है। हाईस्कूल की अंक योजना में परिवर्तन किया गया है। अगली मुख्य परीक्षा का पेपर 75 अंक का होगा, जबकि पिछली बार पेपर 80 अंक का हुआ था। इस बार त्रैमासिक और छमाही परीक्षा के भी अंक मुख्य परीक्षा में जुड़ेंगे।
वहीं हायर सेकंडरी परीक्षा की अंक योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह पिछले साल जैसी ही रहेगी। हाईस्कूल में सैद्धांतिक परीक्षा (मुख्य परीक्षा) में प्रत्येक पेपर 75 अंक का रहेगा, जबकि 25 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। आंतरिक मूल्यांकन का अंक विभाजन इस प्रकार रहेगा कि विज्ञान विषय में 15 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा रहेगी।
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में जुड़ेंगे नए विषय (new subjects will be added in mp board class 12th)
सत्र 22-23 से 9वीं – 11वीं की तरह 10वीं व 12वीं में भारतीय संगीत विषय के अंतर्गत गायन वादन, तबला पखावज प्रश्न-पत्र बनाए जाएंगे।
एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं और 12वीं की इन ट्रेडों की परीक्षा नहीं होगी (There will be no examination of these trades of MP Board class 11th and 12th)
मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 11वीं और 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षाएं ना लेने का फैसला लिया है जिसमें निम्न विषय शामिल है –
- हॉर्टिकल्चर
- बुक कीपिग एंड एकाउंटिंग
- गारमेंट्स मेकिंग
- कॉस्ट्यूम एंड टेलरिंग
- रिपेयर एंड रेडियो टीवी
- रिपेयर ऑफ इलेक्ट्रिक डोमेस्टिक एप्लाइंसेस एंडइलेक्ट्रिक मोटर रीवाईडिंग
- बैंकिंग असिस्टेंस
- स्टोर कीपिंग
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन
- मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
- स्टेनो टाइपिंग ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े और पाएं एमपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 की सभी न्यूज, पेपर,नोट्स,सबसे पहले ☞ यहां क्लिक करें
एमपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 न्यू पैटर्न महत्वपूर्ण लिंक (MP Board Exam 2022-23 New Pattern Important Link )
Mp Board Official website | mpbse.nic.in |
Mp Board help Website | mpboard.org.in |
New Pattern pdf | Click here |
Mp board New Pattern 2022-23 – #FAQ (एमपी बोर्ड नया पैटर्न 2022-23 – #अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in है।
एमपी बोर्ड में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2022?
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय और व्यावहारिक परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
एमपी बोर्ड पासिंग मार्क्स कितना रहेगा ?
एमपी बोर्ड में पास होने के लिए न्यूनतम कुल अंक 33% चाहिए ।
एमपी बोर्ड का नया पैटर्न क्या है ?
एमपी बोर्ड की नए पैटर्न में 75 अंक की सैद्धांतिक तथा 25 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होगी ।
एमपी बोर्ड 2023 का पेपर कब होगा ?
एमपी बोर्ड सत्र 2022- 23 का पेपर मार्च अप्रैल में हो सकता है ।
एमपी बोर्ड 2022-23 का रिजल्ट कब आएगा ?
एमपी बोर्ड 2022-23 का रिजल्ट मई जून में आ सकता है ।