Mp Board 10th Exam Time Table 2023 in hindi : mp बोर्ड टाइम टेबल 2023 क्लास 10 pdf download mp board 10th exam date 2023
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 समय सारणी कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा अंततः काफी इंतजार के बाद जारी कर दी गई है के साथ ही कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के पैटर्न में भी नया बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी होना सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है।
इस आर्टिकल में हम mp board class 10th annual exam time table तथा mp Board class 10th new pattern 2023 के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे ।
यदि आप कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हैं तथा mp board 10th exam time table 2023 pdf Download करने के इच्छुक हैं तो आप हमारे दिए गए लिंक से ऑफिशियल पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर सकेंगे ।
Highlights – mp board time table 2023 class 10th
Board | Madhyapradesh Board of Secondary Education (MPBSE) |
Exam | Mp Board Exam 2023 class 10th |
Class | 10th |
Exam Date | 1 March 2023 |
Time Table | Released |
Official Website | mpbse.nic.in |
प्रदेश के कक्षा दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने शुक्रवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारणी जारी कर दी है।
mp बोर्ड टाइम टेबल 2023 क्लास 10th
इसके अनुसार, कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 1 मार्च और कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा और पहला पेपर हिंदी का होगा।
कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी। वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। मंडल सचिव ने इस संबंध में दिशा- निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा वार्षिक परीक्षा हेतु कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन करना सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है यदि परीक्षार्थी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसे परीक्षा से भी वंचित किया जा सकता है इसलिए कृपया नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
10th exam time table 2023 mp board guidline
- 1- परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों की धर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी, अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात 8:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किती छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- 2- अभिभावक अपने बच्चों को कोचिङ-19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार ना हो।
- 3- सर्वसबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर ले कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।
- 4- नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में दिनांक 13 फरवरी से 26 फरवरी 2023 एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 01 मार्च 30 मार्च 2023 के मध्य संचालित की जाएगी ।
- इनकी तिथियाँ तथा समय ज्ञात करने के लिये प्राचार्य / केंद्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित रखा जाये। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।
- 5—परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 830 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
- 6—परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 8:50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट के (प्रातः 8:55बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें।
- 7- मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा।
- 8:- हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषय के प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंकों के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जावेगी।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं टाइम टेबल 2023
Exam Date | Subject |
---|---|
01/03/2023 | Hindi |
03/03/2023 | Urdu |
07/03/2023 | Social Science |
11/03/2023 | Mathematics |
14/03/2023 | Sanskrit |
17/03/2023 | English |
20/03/2023 | Science |
25/03/2023 | Marathi, Gujarati, Punjabi Sindhi Marathi, Gujrati, Punjabi, Sindhi 2- Painting, Singing, Tabla Pakhawaj, Computer for Deaf & Dumb Students (Only for Deaf & Blind Students) |
27/03/2023 | All subjects of NSQF (National Skills Qualification Framework) Computer |
class 10th new time table 2023 Mp board in hindi
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं परीक्षा का मुख्य पेपर अब 75 नंबर का होगा। 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन के मिलेंगे।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रिनिंग अनिवार्य नहीं होगी। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संशोधित समय सारिणी जारी की है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं एक मार्च व बारहवीं दो मार्च से शुरू हो रही है।
- Mp Board Class 10th Syllabus 2023
- mp board class 10th Exam pattern 2023
- mp board class 10th Blueprint 2023 in hindi
दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। माशिमं ने बीते शुक्रवार 2 दिसंबर को दसवीं-बारहवीं की समय-सारिणी जारी कर दी थी। इसमें परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों के प्रवेश के पहले थर्मल स्क्रिनिंग करने के निर्देश दिए थे।
धर्मल स्क्रिनिंग को लेकर स्कूल शिक्षा कुछ अफसरों को आपत्ति थी। इसके साथ ही दसवीं में 80 नंबर का मुख्य पेपर व 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिखे थे। इसके चलते मंगलवार को जारी संशोधित समय सारिणी को धर्मल स्क्रिनिंग को हटा दिया गया है।
MP Board New pattern 2023 Class 10th Exam
माध्यमिक शिक्षा मंडल (Mpbse) द्वारा कक्षा दसवीं के मुख्य पेपर को 75 अंक का किया गया है, जबकि 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन के मिलेंगे। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं परीक्षा में पिछले सालों तक 80 अंक का मुख्य पेपर का होता था जबकि 20 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के दिए जा रहे थे।
इस साल माशिमं ने व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया है। अब इस बार दसवीं की परीक्षा का मुख्य पेपर 75 अंक का होगा, जबकि आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक मिलेंगे। इस प्रकार विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 अंकों में से बनाया जाएगा।
⚠️🔗 नीचे दिए लिंक से ये पीडीएफ भी डाउनलोड करें 🔗⚠️
यह भी पढ़ें —
- Mp Board Class 10th Syllabus 2023
- mp board class 10th Exam pattern 2023
- mp board class 10th Blueprint 2023 in hindi
mp बोर्ड टाइम टेबल 2023 क्लास 10 pdf download kaise karen
एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा समय सारणी 2023 डाउनलोड करने के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आप आसानी से MP Board Time Table 2023 Class 10 PDF Download करने में सक्षम होंगे —
- सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं
- यहां होम पेज पर आने के बाद एकेडमिक्स के सेक्शन पर क्लिक करें
- नई विंडो पर mp बोर्ड टाइम टेबल 2023 क्लास 10 pdf download पर क्लिक करें
- ऐसा करने से आपके डिवाइस में एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड हो जाएगा इसी आप चाहे तो प्रिंट कर सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल की माध्यम से हमने आपको एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा कक्षा दसवीं की समय सारणी के बारे में विस्तृत जानकारी दे दी है व एमपी बोर्ड के द्वारा चेंज किए गए पैटर्न के बारे में भी पूरी जानकारी आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। MP Board Time Table 2023 Class 10 PDF Download से संबंधित यदि कोई समस्या अथवा सुझाव है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं तथा दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम ग्रुप अवश्य जॉइन करें ।
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा दसवीं कब होगी ?
कक्षा दसवीं की एमपी बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2023 से प्रारंभ होगी ।
mp बोर्ड टाइम टेबल 2022 क्लास 10 pdf download कैसे करें?
एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा समय सारणी डाउनलोड करने के लिए mpbse.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं ।